Ticker

6/recent/ticker-posts

BLOG BANNER


डोमेन नाम क्या है ?




DOMAIN NAME SYSTEM (DNS)


Domain Name System (DNS) Internet की Phone book है। Domain Name जैसे google.com के माध्यम से लोग online  information प्राप्त करते हैं। वेब ब्राउज़र Internet Protocol (IP) address के माध्यम से बातचीत करते हैं। DNS, Domain Names को IP address  में Translate करता है ताकि browser Internet Resource को Load कर सकें।

जब घरो में Landline Phone होते तो उसके पास एक डायरी भी रखी रहती थी जिसमें सभी जानने वालों के  Mobile Number नाम से Save रहते थे लेकिन जब से Mobile Phone  आये है तब से डायरी में Phone Number Save करने का Work पीछे छूट गया है और अब ये काम Mobile Phone में ही होने लगा है.

अब हम Mobile में ही किसी का Number, Name  से Save कर लेते है. DNS यानी Domain Name System का काम भी कुछ ऐसा ही हो गया है जब भी आप किसी website पर जाते है तो उसका नाम लिखकर Search कर देते है लेकिन आपको बता दे कि उस website के नाम के पीछे Mathematical Digit का एक Address होता है जिसे हम IP Address कहते हैं.

इस Address से ही हम उस website तक पहुँच पाते हैं हम सभी को किसी Number को याद रखने के वजाय किसी का नाम जल्दी याद हो जाता है. इसलिए Domain Name System में अंको के IP Address छुपाकर उसके ऊपर name Set किये गये है जिन्हें हम जल्दी याद कर लेते है. इन website  के नाम को ही हम domain name कहते हैं. उदाहरण https://www.ramchandicollege.com में ramchandicollege.com एक डोमेन नेम है.

DNS का इतिहास (History of DNS )

आज से लगभग 40 साल पहले जब Internet का आकार छोटा था तब बहुत कम website  और devices हुआ करते थे जिनका IP Address लोगो के लिए याद रखना आसान था।

लेकिन जब नेटवर्क का आकार बढ़ता गया और website की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई तो इन सभी के IP address को याद रखना बहुत ही मुश्किल काम हो गया था।

इस समस्या से निपटने के लिए सन 1980 के दशक में Paul Mockapetris नाम के कंप्यूटर वैज्ञानिक domain name system का आविष्कार किया ताकि  वेबसाइट को human readable name (इंग्लिश के कुछ नाम) दे सकें जिसे याद करना हम इंसानों के लिए आसान हो।

डोमेन के प्रकार

1. TLD – Top Level Domains

Top Level Domains (TLD) को हम Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है. ये वो आखिरी वाला हिस्सा है जहाँ domain name खत्म होता है. Dot के बाद का हिस्सा. इसे सबसे पहले develop किया गया था. इस domain की मदद से आप अपने website को आसानी से Rank कर सकते हैं. ये बहुत ही ज्यादा SEO friendly है. और इसे Google Search Engine भी ज्यादा importance देता है.

Example TLD Extension के जिससे कोई भी खरीद सकता है

·  .com (commercial)

·  .org (organization)

·  .net (network)

·  gov (government)

·  .edu (education)

·  .name (name)

·  .biz (business)

·  .info (information)

 

2. CcTLD – Country Code Top Level Domains

इस प्रकार के Domain का इस्तेमाल आम तौर पे किसी particular देश को नज़र में रखकर किया जाता है. ये किसी देश के Two Letter ISO CODE के आधार पे नामित होता है. उदहारण के तौर  पे कुछ Important Domain Extension दिए है

·  .us: United States

·  .in: India

·  .ch: Switzerland

·  .cn: China

·  .ru: Russia

·  .br: Brazil

 

Domain Name कैसे खरीदे

India की बात करे तो आप यहां आसानी से अपने Debit Card या Net Banking से domain name खरीद सकते है India में domain name provider  के तौर पर godaddy और bigrock ये दो कंपनी सबसे ज्यादा मशहूर है और दोनों की service  भी काफी अच्छी है इसलिए ज्यादातर लोग इनसे ही अपना domain name  खरीदते हैं.

इन दोनों कंपनी में आप कम से कम 99 रूपये में डोमेन नाम खरीद सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो इन दोनों की वेबसाइट पर डोमेन नाम को खरीदकर और बेचकर काफी पैसे भी कमा सकते हैं.

 Related Video :- 

एफ.टी.पी क्या है ? What is FTP ? 

टेलनेट क्या है ?  What is Telnet ? 

टेलनेट क्लाइंट क्या है ? What is Telnet Client ? 

Remote Login And Telnet Ambulation 

यूज़नेट क्या है ? What is Usenet in Hindi ?

इन्टरनेट रिले चैट क्या है  ? What is Internet Realy Chat  ?

इन्टरनेट चैटिंग क्या है  ? What is Internet Chhating in Hindi ? 

क्लाइंट सर्वर अर्चिटेकचर क्या है ? What is Client Server Architecture in Hindi ? 

HTTP क्या है ? What is Http (Hyper Text Transfer Protocol ) in Hindi ? 

वेब सर्वर क्या है  ?  What is Web Server in Hindi ? 

वेब प्रोटोकॉल क्या है ? What is Web Protocol in Hindi ? 


Post a Comment

0 Comments