Ticker

6/recent/ticker-posts

BLOG BANNER


Client Server Architecture in Hindi

                                VIEW AND DOWNLOAD 

Client Server Architecture



क्लाईंट कंप्यूटर की परिभाषा (client computer definition)

परिभाषा  Client एक तरह का computer Hardware है और हम इसे Software भी बोल सकते हैं जो की server के द्वारा हमें service देने का काम करता है।

यदि आपका server और किसी computer system में है तो भी client network के माध्यम से उसकी service की देख रेख की जा सकती है। इस तरह की देख रेख से काम करने वाले को हम client server Model बोलते हैं।

क्लाइंट कंप्यूटर क्या है? (What is client computer)

Client Server Architecture का Concept Local Area Networking में Shared Devices की process पर आधारित है . Local Area networking में एक से अधिक computers की संखाये आपस में Communication media के माध्यम से जुडी होती है .

Local Area Networking में सभी कंप्यूटर आपस में Hardware and Software को Share करते है .

client  एक Computer या फिर program  की मदद से दूसरे computer hardware और software जो की server  से चलते हैं उनको Single भेजने का काम करता है। उदाहरण के तौर पर हम इसे ऐसे समझ सकते हैं Web browser भी एक तरह का client ही होता है जो की Web server  से जुड़ा हुआ होता है और Web page आदि को display कराने का काम करता है।

 

क्लाईंट सर्वर कंप्यूटर की विशेषताये -  (Characteristics of client server )

1-       यह Powerful work stations पर उपलब्ध Graphical User Interface (GUI) को use करने की सुविधा display करता है .

2-       यह Open System की acceptance को allow करता है . इस तथ्य के अनुसार Clients तथा Server विभिन्न प्रकार के Hardware and Software Platform पर Run कर सकते है .

3-       यह End User के लिए Particular Properties Architecture से स्वयं को मुक्त करता है . इस प्रकार Open Market के उपलब्ध Product के Economical , Marketing तथा Competitive लाभों का प्राप्त किया जा सकता है .

4-       वह corporation के लिए desktop , computing Technology को अच्छी तरह से allow करता है .

5-       इस तकनीकी के दुआरा Networking Traffic को Reduce किया जा सकता है तथा प्रभावी गति को प्राप्त किया जा सकता है . 

क्लाईंट सर्वर कंप्यूटर के प्रकार (Types of client server architecture)

1.       थिक(Thik)  इसको हम Rich client या फिर Flat client  भी बोलते हैं यह data को process  करने का काम करता है और पूरी तरह से server  पर निर्भर नहीं रहता है । जो हमारे कम्प्युटर होते हैं वह भी फेट क्लाईंट का ही एक उदाहरण है। इसमे बहुत तरह के option होते हैं जिससे की यह client की क्षमता बढाने का काम करते हैं। computers जो की अकेला मशीन को संकेत देने का काम करते हैं वह network  से file लेने और भेजने में काफी सहायक होते हैं और इन्हे हम work station  भी बोलते हैं।

2.       थिन (Thin) Thin client Host computer के संसाधन का काम करते हैं। यह उस process data को दिखाता है जो की server की application द्वारा दिखाया जाता है जो की ज्यादा मात्रा में data Processing का काम करते है।

3.       हाइब्रिड (Hybrid) – यह ऊपर के दोनों मॉडलों का मिश्रण होता है। यह सही से अच्छे डाटा के लिए सर्वर पर निर्भर होता है। एक उपकरण जो की ऑनलाइन विडियो गेम डियाब्लो 3 को चलता है वह हाइब्रिड क्लाईंट का उदाहरण है।


 Related Video :- 

एफ.टी.पी क्या है ? What is FTP ? 

टेलनेट क्या है ?  What is Telnet ? 

टेलनेट क्लाइंट क्या है ? What is Telnet Client ? 

Remote Login And Telnet Ambulation 

यूज़नेट क्या है ? What is Usenet in Hindi ?

इन्टरनेट रिले चैट क्या है  ? What is Internet Realy Chat  ?

इन्टरनेट चैटिंग क्या है  ? What is Internet Chhating in Hindi ? 


Post a Comment

0 Comments