Ticker

6/recent/ticker-posts

BLOG BANNER


What Is UseNet In Hindi


                                                   PLEASE CLICK VIEW AND DOWNLOAD 

Usenet

यूजनेट जिसे यूजर्स नेटवर्क भी कहते हैंइंटरनेट की सबसे पुरानी सेवा है। यह एक ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से नेटवर्क में निहित सूचनाओं के भंडार को किसी विषय पर आधारित समूह में बांटा जा सकता है तथा एक विषय पर रूचि रखने वाले व्‍यक्ति सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

दुसरे सब्दो में कह सकते है की Usenet का अर्थ user network से है . यह UNIX पर बनी लाखो website के साथ जुड़ा होता है . इसका विकास 1979 में हुआ था . इसका प्रारम्भ एक छोटे network के रूप में अमेरिका के कुछ university के मध्य प्रारम्भ हुआ था . एक Usenet Messaging System का एक विशाल बुलेटिन Board का प्रकार है . लोग उन संदेशो का आदान – प्रदान कर सकते है , जो किसी को भी उपलब्ध है , जो उन्हें Usenet पर पढना चाहते है . संदेशो को विषय के अनुसार समूहों में divide किया गया है . समूहों को अकसर समाचार समूह , चर्चा समूह या फोरम कहा जाता है .

 

Usenet Component :-

१-      News server :- News Server article को पढ़ते है और आगे बढ़ाने का work करते है . user को इसे पढने के लिए एक client software की आवश्कता होती है .

२-      News Reader :- News Reader के दुआरा network में न्यूज़ को Transfer कर Read किया जाता है इसके लिए प्रोटोकॉल का use किया जाता है .



एफ.टी.पी क्या है ? What is FTP ? 

टेलनेट क्या है ?  What is Telnet ? 

टेलनेट क्लाइंट क्या है ? What is Telnet Client ? 

Remote Login And Telnet Ambulation 


Post a Comment

0 Comments