Ticker

6/recent/ticker-posts

BLOG BANNER


वेब पब्लिशिंग क्या है ?



        Please View and Download 

WEB PUBLISHING

WWW Internet का अत्यधिक लोकप्रिय Feature है . उपयोगी information को Posting करने के लिए विशिष्ट रूप से Information System को design किया गया है जिसे World Wild Web कहते है . इसे संक्षिप्त रूप में WWW भी कहते है . इस Feature की Help से हम internet पर किसी भी website को access कर सकते है . Web pages के Collection को website कहते है Web Programming जैसे – HTML का use करके हम website create करते है तथा Complete होने के बाद उसे Web Host पर upload किया जाता है , इस process को हम Web Publishing कहते है .


Process Step To Web Publishing :-

1.       Domain Name Registration
2.       Web Hosting
3.       Internet connection
4.       Website Design and Development
5.       Publicity And Promotion

1-Domain name Registration :- Domain name internet पर हमारी Identification create करता है इस domain name का use करके user website पर Enter करता है  Web Publishing का first Step domain name register करवाना होता है लेकिन इससे पहले website का नाम Selection करना होता है . domain नाम register करने के लिए बहुत सारे organization होते है जो domain नाम को register करते है जैसे -GoDaddy.com, Sify.com, Dotster.com, Candidinfo.com, Register.com etc.
       Domain name Registration one year के लिए किया जाता है अवधि समाप्त होने से पहले ही आप उसे Registration Fee देकर Registration को बढ़ा सकते है .
वेबसाइट के लिये डोमेन नाम चुनते समय निम्नलिखित बातो को ध्यान मे रखना चाहिए :-

१-       डोमेन नाम छोटा और याद रखने में सरल होना चाहिए ।
२-       Domain Name में हो सके तो डोमेन में डैश(-) का साइन नहीं होना चाहिए।

2- Web Hosting :- Web Hosting एक ऐसी service है जो organization या Human को Internet में website रखने का space provide करता है . जब भी कोई internet यूजर आपकी website देखने चाहेगा तो वह आपकी website का Domain अपने Browser में search करेगा, और आपकी website तक पहुच जाएगा।
3- Internet Connection :-  न सभी का प्रयोग करने के लिए user के सिस्टम में Internet Connection होना जरुरी है .
4- Website And Web Designing :-  कोई Website किसी विशेष विषय पर information  का एक Collection होती है। किसी वेबसाइट को डिजाइन करने से हमारा तात्पर्य उसके वेब पेजो का निर्माण और उन्हे किसी विशेष रूप मे व्यवस्थित करना होता है। विभिन्न वेब पेजो से मिलकर ही कोई वेबसाइट बनती है। किसी वेब पेजे मे उन सूचनाओ के कई  भाग होते  है जिनके लिये वेबसाइट को बनाया गया है। इस प्रकार आप किसी वेबसाइट को एक पुस्तक के रूप मे देख सकते है, जिसके प्रत्येक पृष्ठ को एक Web page माना जा सकता है।
5- Publicity and Promotion  :-  
1. समाचार पत्रो या पत्रिकाओ मे विज्ञापन द्वारा।
2. रेडियो, टीवी. आदि पर विज्ञापन।

3. अन्य प्रसिध्द वेबसाइटो पर विज्ञापन देना।

4. अपनी site को Search Engine जैसे Google और Yahoo के साथ जोडना।

 Related Video :- 





Post a Comment

0 Comments