Ticker

6/recent/ticker-posts

BLOG BANNER


वेब होस्टिंग क्या है?



वेब होस्टिंग क्या है? (What is web hosting )






यह Web Publishing का सबसे महत्वपूर्ण Part कहा जाता है . जब आप अपनी  website के domain name का Registration करा लेते है और उसको design कर लेते है , तो उसको किसी Web server पर Store कराना ही Web Hosting कहलाता है . website Hosting के लिए हमें एक powerful server  की जरुरत पड़ती है जो की हमेशा  internet  से connected होना चाहिए ताकि हमारी website 24 घंटे बिना किसी समस्या के users के लिए उपलब्ध रहे। Web hosting एक प्रकार की service है जो की हमें अपनी website को internet पर upload करने की facility provide करती है।
हम इनसे Monthly and Annual के हिसाब से hosting service खरीद लेते हैं और इनके server  में हमें space मिल जाता है जहाँ हम आसानी से अपनी website को host कर पाते हैं।

Types of Web Hosting  (वेब होस्टिंग के प्रकार)

·  Shared web Hosting
·  Virtual Private Server (VPS)
·  Dedicated Hosting
·  Cloud Web Hosting

1. Shared Web Hosting

Shared Web Hosting में एक  ही server होता है जहाँ हजारो website की files एक साथ एक ही server computer में Store होकर रहती है इसलिए इस hosting का name Shared रखा गया है .जिस तरह हम किसी Hostel में रहते हैं तो उसमे और भी Boys होते हैं और उनके साथ मिलकर सब बराबर बराबर रेंट देकर sharing में रहते हैं.ठीक उसी तरह Shared web Hosting में बहुत सारी वेबसाइट को एक ही वेब सर्वर में स्टोर कर के रखा जाता है.Shared hosting का इस्तेमाल ज्यादातर नये blogger ही करते है . इसमें बहुत सरे user एक ही system का CPU, RAM इस्तेमाल करते है .

2. Virtual Private Servers (VPS)

VPS hosting एक hotel के रूप की तरह होता है. जहाँ उस Room की सारी वस्तुओ पर बस हमारा हक़ रहता है . इसमें और किसी की भी sharing नहीं होती है . VPS hosting में Visualization Technology का प्रयोग किया जाता है . जिसमे एक Strong और secure server को Virtually अलग –अलग हिस्सों में divide कर दिया जाता है .पर हर एक Virtual server के लिए अलग-अलग Resource use किये जाते है .
यही कारण है की इस तरह की Web Hosting में ज़्यादा ट्रैफिक होने पर भी website  की Speed Maintain रहेगी धीमी नहीं होगी। 

3. Dedicated Server Hosting

Dedicated Server एक आलिशान घर जैसा है जहाँ पर बस आपका अधिकार होता है और हर तरह की Facility Available होती है. बस आपको इसके लिए खर्च उठाना पड़ता है अलग अलग Facility का इस्तेमाल करने लिए. Dedicated में जो Server का प्रयोग किया जाता है वो बहुत Fast होता है और काफी तेज़ गति से काम करता है.
ये सिर्फ एक ही वेबसाइट के लिए होता है इसीलिए तो इसको Dedicated नाम दिया गया है. Dedicated में जो सर्वर होता है वो केवल एक ही वेबसाइट के सारे contents जैसे फोटो वीडियो documents को स्टोर कर के रखता है.
इस तरह की सेवा का इस्तेमाल ज़्यादातर e-Commerce वाली वेबसाइट करते हैं. जैसे Amazon , ebay , Snapdeal , Transportation से जुड़े वेबसाइट.

4. Cloud Web Hosting

ये एक नया प्रकार की Web Hosting  हैं और ये काफी तेज़ी से मार्किट में फैलती जा रही है. ये बाकि से Performance और Cost वाइज थोड़ी different है. इसमें बहुत सारे Servers एक साथ सिर्फ एक वेबसाइट के लिए काम करते हैं और बेस्ट सर्विस देते है साथ ही ये वेबसाइट को Secure भी करते हैं.
Group of Servers जब एक साथ मिलकर काम करते हैं तो इसी को Cloud बोलते हैं.  इससे high traffic वाले वेबसाइट को बहुत आसानी के साथ control किया जाता है और रेगुलरली अच्छी स्पीड होती है वेबसाइट की ज़्यादा ट्रैफिक होने पर भी.


Related Video :- 

NO. TOPIC
1 एफ.टी.पी क्या है ? What is FTP ?
2 टेलनेट क्या है ? What is Telnet ?
3 टेलनेट क्लाइंट क्या है ? What is Telnet Client ?
4 Remote Login And Telnet Ambulation
5 यूज़नेट क्या है ? What is Usenet in Hindi ?
6 इन्टरनेट रिले चैट क्या है ? What is Internet Realy Chat ?
7 इन्टरनेट चैटिंग क्या है ? What is Internet Chhating in Hindi ?
8 क्लाइंट सर्वर अर्चिटेकचर क्या है ? What is Client Server Architecture in Hindi ?
9 HTTP क्या है ? What is Http (Hyper Text Transfer Protocol ) in Hindi ?
10 वेब सर्वर क्या है ? What is Web Server in Hindi ?
11 वेब प्रोटोकॉल क्या है ? What is Web Protocol in Hindi ?
12 डोमेन नाम क्या है ? What isDNS (Domain Name System) in Hindi ?
13 वेब पब्लिशिंग क्या है ? What is Web Publishing in Hindi ?

Post a Comment

0 Comments