Ticker

6/recent/ticker-posts

BLOG BANNER


What do you understand by Hacker



VIEW AND DOWNLOAD TOPIC 



What do you understand by Hacker  


जब कोई व्यक्ति किसी उद्देश्य के लिए आपके System Function (कम्प्युटर, नेटवर्क, सर्वरआदि)में कमजोरी को ढूँढे या फिर System को अपने अनुसार Modify करके डाटा को चुरा लेता हैं, नष्ट कर देता हैं या फिर उसे बदल देता हैं, यह प्रक्रिया हैकिंग कहलाती है.

सरल शब्दों में कहे तो, जो लोग हैंकिग करते हैं उन्हे हैकर कहते हैं.

वह व्यक्ति जो अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अन्य व्यक्तियों के कम्प्यूटर और कम्प्यूटर नेटवर्क से जानकारी गैर-क़ानूनी तरीके से उसे हानि पहुँचाने के लिए प्राप्त करता है, हैकर कहलाता है ।

हैकिंग का इतिहास (History of hacking)

      हैकिंग की शुरुआत 1960 के दशक में MIT में हैकरशब्द की उत्पत्ति हुई,  vkSj mlh le; ;g Famous gqvk gS

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में स्थित एक निजी शोध विश्वविद्यालय है। MIT में पाँच स्कूल और एक कॉलेज है, जिसमें कुल 32 शैक्षणिक विभाग हैं, जिनमें वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान पर ज़ोर है।

 

Types of Hacking :-

·   Website Hacking – इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी web server और उसके associated software जैसे की databases और दुसरे interfaces के ऊपर unauthorized control प्राप्त करना.

·   Network Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी network के ऊपर सभी information प्राप्त करना और जिनके लिए कई tools हैं जैसे की Telnet, NS lookup, Ping, Tracert, Netstat, इत्यादि. ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य केवल network system और उसके operation को नुकशान पहुँचाने का है.

·   Email Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की इसमें hacker बिना owner के permission के ही उसके email account पर unauthorized access प्राप्त कर लेता है. बाद में जिसे वो अपने illigal कामों के लिए इस्तमाल करने वाला होता है.

·   Ethical Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी system या network के weakness को पहचानना और उसे ठीक करने में owner की मदद करना. ये एक safe hacking process हैं जिसमें owner के देखरेख में सभी कार्य किये जाते हैं.

·   Password Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें secret passwords को recover किया जाता है data से जिन्हें की computer system में store किया या transmit किया जाता है किसी computer system के द्वारा.

·   Computer Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें की hacker किसी computer system के computer ID और password को जान जाता है hacking methods के इस्तमाल से एयर जिससे वो किसी computer system पर unauthorized access प्राप्त कर लेते हैं. इससे owners को अपने data के चोरी होने का खतरा होता है.

 


Post a Comment

0 Comments