Ticker

6/recent/ticker-posts

BLOG BANNER


Explain Firewall and use in E-commerce ?


VIEW AND NOTES DOWNLOAD

FIREWALL

Firewall एक तरह का सुरक्षा योजना है जो या तो एक software programs के रूप में रहता है या फिर एक hardware device के रूप में तो जब भी हमारा Computer internet से जुड़ता है तब यही firewall हमारे Computer की तरफ आ रही traffic को अन्दर आने से रोकता है. उदहारण के तौर पर मै आपको बताऊँ तो ये है की जब कभी भी हम Computer में internet का इस्तेमाल कर किसी website में जाते हैं, या कुछ videos देखते हैं और साथ ही साथ उन्हें download भी करते हैं या फिर इन सबके अलावा Internet पर कुछ भी काम कर रहे होते हैं तो ऐसे में जो भी traffic हमारे Computer की तरफ आ रहा होता है उसको firewall रोकता है, वो हमारे Computer के network में चारो तरह एक दिवार खड़ा कर देता है ताकि Computer में कोई unwanted software अन्दर आ कर अपने आप install ना हो जाये या कोई unwanted files Computer में ना आ जाये जिसके वजह से Computer पर virus का attack हो जाये और वो सारा data delete कर दे.

Firewall सिर्फ उन्ही चीजों को अनदर आन के लिए जगह देता है जिसको हम यानि users आने के लिए इजाजत देते हैं इसके अलावा कोई भी malware या virus को अन्दर आने की इजाजत नहीं होती. ठीक उसी तरह अगर हमारे Computer में पेहले से virus मौजूद है और एक कमरे में बहुत सारे Computers एक साथ एक network में जुड़े हुए हैं तब भी firewall एक Computer के virus को दुसरे Computers तक जाने में रोकता है. इसका मतलब है की Firewall दोनों तरफ से सुरक्षा का काम करता है.

Types of Firewall :- 

(1) Hardware Firewall :- 

आजकल इंटरनेट Router में पहले से ही लगे हुए आते है जिस से आपके इन्टरनेट से आने वाले वायरस से सुरक्षा और भी बढ़ जाती है. बड़ी बड़ी कंपनियों में सभी कंप्यूटर एक ही नेटवर्क से जुड़े होते हैं तो इस तरह अगर किसी एक कंप्यूटर में वायरस आ जाता है तो वह उन सभी कंप्यूटर में आ जाएगा जो उस नेटवर्क के साथ में जुड़ गया है तो इसी वायरस से बचने के लिए उस नेटवर्क के मॉडल के ऊपर ही एक फ़ायरवॉल लगा दिया जाता है जिससे कि उस नेटवर्क पर ही किसी तरह के वायरस का असर नहीं होता है और उस नेटवर्क को ज्यादा सुरक्षित बनाया जाता है .

(2) Software Firewall :- 

हम एंटीवायरस को कहते है जो हमारे कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल होता है या हम उसे खरीद कर भी इनस्टॉल कर सकते है . एक साधारण फायरवाल हमारे विंडो के साथ में पहले ही आता है लेकिन हमारी विंडो को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए और इंटरनेट से भी वायरस ना आ जाए इसलिए हमें दूसरे सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करना पड़ता है इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ्री में मिल जाएंगे जोकि आपके कंप्यूटर को वायरस आने से ही बचाएंगे जैसे कि  : –  Avast, McAfee,
Norton, Quick Heal इत्यादि .

Component of firewall :-

Gate :-    Gate दो network के बीच डाटा को  पास करने के लिए  permission देता है .

Choke :- Choke का कार्य आने वाले उन सभी Data Packet को block करना है जो की  system के लिए   Restricted है .

Post a Comment

0 Comments